''गलती हो गई तो अब मार दोगे क्या? रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आमिर अली ने खोली जुबान, कहा- देश में और भी कई मुद्दे हैं

Sunday, Feb 16, 2025-05:39 PM (IST)

मुंबई. समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोशल मीडिया और विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर उनकी टिप्पणी का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। उनके खिलाफ महाराष्ट्र और असम में केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, कई बॉलीवुड स्टार्स इस विवाद के बीच रणवीर का सपोर्ट भी करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में को यूट्यूबर को आमिर अली का भी समर्थन मिला है।
PunjabKesari

 

आमिर अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कहा, "वह मेरा दोस्त नहीं है, लेकिन जो उन्होंने कहा, वह सच में गलत था। उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था।" इसके बाद आमिर ने बीयर बायसेप्स और समय रैना को टैग करते हुए यह भी लिखा, "इन लोगों ने गलत किया, लेकिन माफी भी मांगी। वो लोग जो कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं शो में, लेकिन जो गलती हो गई तो इसके लिए क्या अब मार दोगे? देश में और भी मुद्दे हैं, अपनी ऊर्जा को उस दिशा में लगाओ।"
आमिर अली का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 


आगे की कार्रवाई और विवाद

इस बीच, रणवीर इलाहाबादिया के मामले की पुलिस लगातार जांच कर रही है और शो में आए गेस्ट से पूछताछ की जा रही है। 

इस पूरी घटना के बाद कई प्रमुख फिल्मी सितारे और पॉलिटिकल लीडर्स रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ बोल चुके हैं। वहीं, राखी सावंत, भारती सिंह, अली गोनी जैसे सितारों ने रणवीर का समर्थन किया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News