कंगना को थप्पड़ मारने वाली घटना पर CISF जवान पर लाल-पीली हुईं बहन रंगोली, कहा- ''मोटी रकम आ गई होगी खालिस्तानियों से..
Friday, Jun 07, 2024-11:50 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मंडी की लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में हैं। मंडी की सांसद बनने के बाद बीते गुरुवार कंगना संसद भवन के लिए दिल्ली को रवाना हुई थी, जहां एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ की सुरक्षाकर्मी ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद एक्ट्रेस और भी सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस के साथ हुई इस बदसलूकी पर अब उनकी बहन रंगोली चंदेल का भी रिएक्शन सामने आया है।
रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "खालिस्तानियों बस यही औकात है तुम लोगों की...पीछे से प्लान बनाना और हमला करना...लेकिन मेरी बहन की रीढ़ स्टील की बनी है...वह इसे संभाल लेगी अपने दम पर...लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा #किसानों का विरोध खालिस्तानी अड्डा था...एक बार फिर साबित हुआ!! यह गंभीर सुरक्षा खतरा था...इसे शीर्ष पर ले जाने की जरूरत है!!''
एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, ''सस्पेंड करने से इसको फर्क नहीं पड़ेगा...मोटी रकम आ गई होगी खालिस्तानियों से...रिमांड पर लेना पड़ेगा इसको...''
क्यों मारा एक्ट्रेस को थप्पड़
बता दें, कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF आरोपी जवान कौर ने कथित वीडियो में कहा, "कंगना ने बयान दिया कि किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपये का भुगतान किया गया था। उस समय, मेरी मां प्रदर्शनकारियों में से एक थीं।"हालांकि, इस घटना के बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और हिरासत में ले लिया गया था।