केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर शुरु की Antakshari, एकता और करण जौहर ने भी गाए दिलचस्प गाने

Monday, Mar 23, 2020-04:55 PM (IST)

मुंबई: 22 मार्च यानि रविवार को पूरे देश ने Janta curfew का पालन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर जनता ने खुद पर यह जनता कर्फ्यू लगाया। कुछ लोगों ने इस कर्फ्यू का जमकर लुत्फ भी उठाया। वहीं टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अंताक्षरी शुरू कर दी, उनकी इस अंतराक्षरी में स्टार्स के साथ-साथ आम लोगों ने भी हिस्सा लिया। स्मृति ईरानी ने हैशटैग ट्विटर अंताक्षरी शुरू की, जो जल्द ही ट्रेंड करने लगा। दोपहर तक यह दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गया। इसमें कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

PunjabKesari

स्मृति ईरानी  ने ट्वीट किया, हमारा 130 करोड़ लोगों का परिवार है, तो तय करना मुश्किल है कि अगला गाना कौन गाएगा इसलिए खुद ही अपना गाना गाओ या ट्वीट करो क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला ट्विटर अंताक्षरी है।' इसके बाद लोग रीट्वीट करके गाने सुनाने और लिखने लगे। वीडियो पोस्ट करने वालों की संख्या ज्यादा थी।

 

PunjabKesari

एकता कपूर ने भी लिया हिस्सा

टीवी क्वीन एकता कपूर ने ट्वीट किया-' मेरे फेवरेट गानों में से एक के साथ। मुसाफिर हूं यारों न घर है न ठिकाना, मुझे चलते जाना है....बस चलते जाना। आगे गाते जाओ।'

PunjabKesari

 

वहीं करण जौहर ने लिखा- 'हेलो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है। तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा। "लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो न हो... शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो। अब आपकी बारी।करण जौहर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए  स्मृति ने लिखा-' कोरोना वायरस के समय में 'लग जा गले' गलत गाना है। इस पर करण भी हंस पड़े।

प्रियंका चोपड़ा ने भी लिया हिस्सा

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा-'बच के रहना रे बाबा, बच के रहना रे। वहीं एक्ट्रेस रेखा ने तो अपनी बहन के साथ 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो', गाना गाते हुए ट्वीट किया।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News