बिजी शेड्यूल से समय निकाल करण टैकर ने पिता के साथ बिताया वक्त, खूबसूरत वीडियो शेयर कर बोले-उस आदमी के साथ समुद्र में..
Monday, Apr 21, 2025-04:19 PM (IST)

मुंबई. टीवी और वेब सीरीज़ की दुनिया में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके एक्टर करण टैकर फैमिली के साथ वक्त बिताना अच्छे से जानते हैं। इसी बीच उन्होंने इस रविवार को अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अपने पिता के साथ कुछ खास पल बिताए, जिसकी झलक एक्टर ने फैंस को सोशल मीडिया पर भी दिखाई।
समुद्र के किनारे पिता-पुत्र का अनमोल समय
करण टैकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पिता के साथ एक नाव की सवारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। नीला आसमान, शांत समुद्र और हसीन मौसम के बीच दोनों की यह जर्नी सिर्फ एक ट्रिप नहीं, बल्कि यादों का एक खूबसूरत टुकड़ा बन गई।
करण ने कैजुअल आउटफिट में अपनी सिग्नेचर स्माइल के साथ बेहद सुकून भरा रूप दिखाया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: "उस आदमी के साथ समुद्र में, जिसने मुझे जीवन को नेविगेट करना सिखाया।"
जल्द ही 'भय' में दिखेंगे करण टैकर
करण टैकर प्रोफेशनल फ्रंट पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह जल्द ही आगामी वेब सीरीज़ 'भय' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे गौरव तिवारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो में उनके साथ कल्कि कोचलिन भी अहम किरदार में होंगी।