अभिनव शुक्ला संग वन नाइट स्टैंड की खबर पर भड़की सोफिया, बोलीं- जो मेरी मर्यादा पर सवाल उठा रहे, मैं उनके खिलाफ लीगल एक्शन...

Saturday, Jun 26, 2021-06:37 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोफिया हयात सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सोफिया ने एक यूजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने एक्ट्रेस को 'सस्ती पॉर्न स्टार' बताया है। इस ट्रोलर पर सोफिया ने एक वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है।

PunjabKesari

 

दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने दावा किया है कि सोफिया हयात का अभिनव शुक्ला के साथ अफेयर है। इसके साथ ही यूजर ने सोफिया को 'सस्ती पॉर्न स्टार' बताया है। इस पर भड़की सोफिया ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह अभिनव शुक्ला को नहीं ही जानती हैं, तो वन नाइट स्टैंड या किसी भी तरह के सेक्शुअल रिलेशन के होने का सवाल ही नहीं उठता है। 


View this post on Instagram

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एक शख्स ने कमेंट बॉक्स में पहले मुझसे मदद मांगी थी, हालांकि बाद में उसकी हरकतों से मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। सोफिया ने आगे कहा कि, 'उस शख्स ने एक दूसरा अकाउंट बनाया और फिर धमकी भरे मैसेज भेजे।' यही नहीं उस शख्स ने उन्हें 'वैश्या' तक कह दिया। 


View this post on Instagram

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

वहीं सोफिया ने कहा, 'मैं अभिनव शुक्ला को नहीं जानती। जब मैंने उनके बारे में गूगल किया तब मुझे पता चला कि वह कौन हैं। मेरा उनके साथ कोई रिश्ता नहीं है। मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया और न ही उनके साथ कभी काम किया है। जो लोग मेरी मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं, मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रियलिटी चेक की जरूरत है।' 
इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी।
सोफिया ने यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर करते हुए लिखा, 'किसी ने मुझे ये मैसेज भेजे हैं। यह मेरी गलती है। आम तौर पर मैं अपने सीधे मेसेज चेक नहीं करती हूं। लेकिन वह लगातार मुझसे मदद मांग रही थी। लेकिन कुछ मिनटों के बाद मुझे एहसास हुआ कि वह झूठी है, इसलिए मैंने उसे ब्लॉक कर दिया था। उसने इसके बाद एक और अकाउंट बनाया और फिर ये मेसेज भेजा'
सोफिया ने कैप्शन में लिखा, 'ऐसे लोगों से कभी किसी को डरना नहीं चाहिए। ट्रोल्स और बुली करने वाले लोग अंदर से उदास होते हैं और वह इसे दूसरों पर थोपते हैं। मैं एनर्जी को समझता हूं और इसलिए जानती हूं कि यह उनकी ऊर्जा है, मेरी नहीं। जब मुझे इस तरह के मैसेज मिलते हैं तो मैं किसी ऐसे लोगों के लिए दुख महसूस करती हूं, जो अपने लिए इतनी उदासी और घृणा रखते हैं।'

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News