डेनिम शर्ट और पैंट के साथ हाई बूट्स में Sofia Vergara का स्टाइलिश लुक, LA की सड़कों पर 51 की एक्ट्रेस ने दिए जबरदस्त पोज
Sunday, Nov 26, 2023-04:56 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सोफिया Vergara एक जानी मानी कोलंबियाई-अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोफिया 51 की उम्र में भी अपने लुक से फैंस को मात देती हैं। अब हाल ही में इस एक्ट्रेस को लॉस एंजिल्स में आउटिंग पर स्पॉट किया गया, जहां एक बार फिर वह अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान सोफिया वर्गरा का डेनिम लुक देखने को मिला।
डेनिम शर्ट और पैंट के साथ ब्लैक लैदर हाई बूट्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और साथ ही ब्लैक पर्स भी कैरी किया है।
चेहरे पर चश्मा और खुले बालों से अपने लुक को स्टाइलिश बनाते हुए सोफिया LA की सड़कों पर जबरदस्त पोज दे रही हैं।
काम की बात करें तो सोफिया वर्गरा को आखिरी बार फिल्म Strays में देखा गया था।