दिमाग घुमाकर रख देगी ये गणित की पहेली,सही जवाब देने में 99% लोग हुए फेल
Monday, Jan 01, 2024-04:04 PM (IST)
मुंबई: मैथ्स यानि गणित हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो समीकरणों को हल करने की चुनौती का मज़ा लेते हैं, उनके लिए यह काफी दिलचस्प हो सकता है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें गणित से संबंधित पहेलियां सुलझाने में खुशी मिलती है, तो हमारे पास आपके लिए एक दिमागी कसरत है। आसान सी दिखने वाली ये गणित की पहेली इस समय हर किसी का दिमाग घुमा रही है।
इस ब्रेन टीज़र को इंस्टाग्राम पर 'mathequiz' पेज द्वारा शेयर किया गया है. प्रश्न में कहा गया है, "2+3=10, 8+4=96, 7÷2=63, 6+5=66, 9+5=?" क्या आप इस प्रश्न को हल कर पाएंगे?