मालदीव में वेकेशन एंजॉय करते हुए सोनाक्षी-जहीर ने की New Year की शुरुआत, समंदर किनारे पति संग रोमांटिक दिखीं एक्ट्रेस

Friday, Jan 02, 2026-04:53 PM (IST)

मुंबई. साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने धूमधाम से नववर्ष की शुरुआत की, जिसकी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड फेमस कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मायानगरी से दूर विदेश में दिलकश और रोमांटिक अंदाज में न्यू ईयर की शुरुआत की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल न्यू ईयर मनाने मालदीव पहुंचे, जहां उन्होंने खुले आसमान के नीचे एक-दूजे संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए न्यू ईयर एंजॉय किया।

PunjabKesari

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी और जहीर मालदीव के समंदर किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

साथ ही वे एक दूसरे की बाहों में रोमांटि पोज भी देते दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी चेहरे पर अलग ही खुशी और सुकून दिख रहा है।

PunjabKesari
लुक की बात करें तो इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा मैरून कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

PunjabKesari

नो मेकअप लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुले रखा है। वहीं, जहीर भी शर्ट और पैंट में कूल लुक में नजर आ रहे हैं। 

काम की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा को पिछली बार वेब सीरीज “हीरमंडी” में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। इसके अलावा वह जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं। जहीर इकबाल भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं और आने वाले समय में उनकी एक नई फिल्म की चर्चा चल रही है।  

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News