''सिंघम रिटर्न्स'' फेम सोनाली कुलकर्णी ने रचाई शादी, दुबई के मंदिर में मंगेतर ने भरी एक्ट्रेस की मांग
Wednesday, May 19, 2021-06:02 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' फेम एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का आज जन्मदिन है। अपने 33वें बर्थडे पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ एक बेहद ही खुश कर देने वाली जानकारी शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने खास दिन पर अनाउंस किया है कि वो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने मंगेतर कुणाल बेनोडेकर संग सात फेरे ले लिए हैं। इस खुशखबरी के बाद उनके फैंस लगातार उन्हें बधाईंया दे रहे हैं।
सोनाली कुलकर्णी ने दुबई के एक मंदिर में कुणाल शादी रचाई है। कोरोना के चलते ये शादी सिंपल तरीके से हुई है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वैसे तो सोनाली की शादी को लेकर बड़े सेलिब्रेशन की योजना थी, लेकिन कोरोनावायरस की दूसरी के चलते कपल ने जल्द शादी करने का फैसला लिया और 7 मई को एक-दूसरे के हो गए।
इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा, 'अब से हम 7 में। यूं तो हम जून में ब्रिटेन में शादी करने वाले थे । लेकिन ब्रिटेन में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण,हमने जुलाई के शुरू में होने वाली हमारी शादी को स्थगित कर दिया और फिर एक जगह की तलाश शुरू कर दी। मैं शूटिंग पूरी करने के बाद दुबई आई थी बस हमारी शादी की तैयारी देखने के लिए और कोरोना की दूसरी लहर भारत में आ गई।'
सोनाली ने आगे लिखा- 'मैं दुबई में लॉकडाउन में फंस गई। अप्रैल में ब्रिटेन ने कोविड के कारण भारत से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया था। क्वारंटाइन, ट्रेवल पर लगे पाबंदियों और हमारे परिवारों के जोखिम और कई अन्य चीजों के बारे में सोचते हुए, हम दोनों ने अपनी भव्य शादी को रद्द करने का फैसला किया ।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'हमने सोचा कि हम मई में शादी कर लें अब, हम एक देश में हैं, और नहीं जानते कि आगे क्या होगा । दुनिया भर में मौजूदा हालात देखने के बाद हम अपनी शादी का जश्न नहीं मना सकते । अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, हमारे बड़े समारोह पर खर्च करने के बजाय, हम इसे दान करना पसंद करेंगे।'
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनाली ने अपनी शादी में ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके पति भी मैचिंग कलर के आउटफिट में परफेक्ट दिखे। एक साथ कपल ने जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।