फैमिली संग सोनम कपूर का बीच वेकेशन, मोनोकनी में 39 की हसीना ने दिखाया किलर फिगर

Wednesday, Oct 09, 2024-01:07 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। सोनम इस समय पति आनंद अहूजा, बेटे वायु, बहन रिया कपूर और जीजा करण बुलानी संग मालदीव में वेकेशन एंजाय कर रही हैं।

PunjabKesari

इस ट्रिप की ढेरों तस्वीरों सोनम ने इंस्टा पर शेयर की हैं। बीच वेकेशन से एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक्स भी वायरल हैं। सोनम को मोनोकनी और बिकिनी में स्पॉट किया गया। सोनम ने इस ट्रिप पर अपने बेटे वायु संग खूब टाइम स्पेंड किया।

PunjabKesari

वायु के साथ मस्ती की और फैमिली टाइम एंजॉय किया। सोनम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

PunjabKesari

फोटोज शेयर करते हुए सोनम ने लिखा- 'अब हमारा ये फैमिली वेकेशन खत्म हो रहा है। मैंने इस वेकेशन में कभी न भूलने वाले मोमेंट एंजॉय किए। ये ट्रिप मैजिक से कम नहीं थी।

PunjabKesari

इसने हमारे बॉन्ड को मजबूत कियाष जब हम यहां आए और इस आइलैंड की खूबसूरती को देखा तो ये शानदार हैष नीला पानी, सफेद रेत ने हमारे फैमिली एडवेंचर के लिए बैकड्रॉप क्रिएट कियाष हर सूर्योदय गिफ्ट की तरह फील हुआ और हर नए दिन की सुंदरता की याद दिलाई।'

PunjabKesari

'हमारा दिन हंसी, एक्सप्लोर और एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए निकले। चाहे हम स्नोर्कलिंग कर रहे हों, या फिर बीच पर गेम खेल रहे हो या फिर पूल में रिलैक्स कर रहे हों हर मोमेंट यादगार था। नेचर के बीच वायु ने भी एंजॉय कियाष ये ट्रिप हमें फैमिली टाइम, धीरे होने और साथ मिलकर हर पल एंजॉय करने की अहमियत बता रही है। हम न सिर्फ रिफ्रैश होकर लौटे हैं बल्कि एक-दूसरे के लिए सराहना के साथ लौटे हैं।'

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो  सोनम को पिछली बार फिल्म ब्लाइंड में देखा गया  था जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। 

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News