डिओर की नई ब्रांड एम्बेसडर बनी सोनम कपूर, बोलीं- यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है
Wednesday, Oct 23, 2024-03:05 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फ्रांस की प्रतिष्ठित लक्जरी फैशन हाउस डिओर ने ग्लोबल फैशन आइकन और एक्ट्रेस सोनम कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। सोनम अब मारिया ग्राज़िया चिउरी द्वारा तैयार की गई डिओर की कलेक्शंस का प्रतिनिधित्व करेंगी।
अपने नए एम्बेसडर के रूप में डिओर के साथ अपनी साझेदारी पर बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा, “यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है कि मैं डिओर की कहानी का हिस्सा बन रही हूं, जो फैशन की दुनिया में रचनात्मकता और एलिगेंस को फिर से परिभाषित कर रहा है। उनकी प्रत्येक कलेक्शन बारीक कारीगरी और धरोहर का उत्सव है, जो मेरे स्टाइल के साथ गहरे स्तर पर मेल खाता है। यह साझेदारी डिओर और भारत के बीच सांस्कृतिक समन्वय का एक और महत्वपूर्ण कदम है, और मैं उत्साहित हूं कि हम इसे आगे कहाँ ले जाएंगे।”
काम की बात करें तो सोनम कपूर को पिछली बार ब्लाइंड में देखा गया था, फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा उन्होंने AK VS AK में स्पेशल अपीरियंस दी थी।