प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कैटरीना की पहली पब्लिक अपीरियंस, देवर की पार्टी में भाभी ने प्रेग्नेंसी ग्लो से खींचा सबका ध्यान
Tuesday, Sep 30, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, तब से फैंस की नजर उनकी हर एक्टिविटी पर है। एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने पति विक्की कौशल संग बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वहीं, इस अनाउंसमेंट के बाद अब हाल ही में कैटरीना की नई तस्वीर सामने आई है, जिसने फैंस की खुशी को और भी बढ़ा दिया है।
वायरल हुई पार्टी की तस्वीर
इस नई तस्वीर को निर्देशक कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में कैटरीना कैफ बेहद खुश और ग्लोइंग लग रही हैं। इस तस्वीर में उनके साथ सनी कौशल और उनकी बहन इसाबेल कैफ भी नजर आ रही हैं। मिनी माथुर ने यह फोटो सनी कौशल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए शेयर की थी।
कैटरीना रेड और व्हाइट रंग की खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं। उनके खुले और सीधे बाल उनके लुक को और आकर्षक बना रहे है। तस्वीर में उनकी मुस्कान और चेहरे की खुशी साफ झलक रही है। फैंस एक्ट्रेस की इन नई तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शादी और साथ का सफर
कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक निजी समारोह में धूमधाम से शादी की थी। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में गिनी जाती है। अपनी शादी और अब प्रेग्नेंसी के साथ, यह जोड़ी लगातार अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है।