बिना मेकअप के इतनी अजीब दिखती है सोनम कपूर, सैल्फी में पहचानना हुआ मुश्किल

Tuesday, May 07, 2019-11:04 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेसेस की पहचान उनकी खूबसूरती से होती है। इनके हुस्‍न का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। अगर इन्‍हें बिना मेकअप के देख लिया जाए, तो एक बार इन्हें देख आप पहचान नहीं पाओगे। ऐसे ही हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह बिना मेकअप के नजर आ रही है। सोनम को इस बिना मेकअप के लुक में पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।

 

PunjabKesariसोनम कपूर इमेज, सोनम कपूर फोटो, सोनम कपूर पिक्चर

 

इस फोटो में सोनम गाड़ी में बैठी खुले बालो में सेल्फी लेती दिख रही है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है-'बिना मेकअप के।' सोनम के फैन उनकी इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं कि वो उन एक्ट्रेस में से हैं जो ऐसी तस्वीर शेयर करने की हिम्मत दिखाती हैं। कई यूजर्स ने उन्हें लिखा कि 'आप हमेशा खूबसूरत दिखती हैं', तो कई यूजर्स ने उन्हें गॉर्जियस बताया। हालांकि कई यूजर्स ने ट्रोल भी किया।

 

PunjabKesariसोनम कपूर इमेज, सोनम कपूर फोटो, सोनम कपूर पिक्चर


बता दें कि सोनम ने इससे पहले भी कई बार बिना मेकअप की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने एक आर्टिकल भी लिखा था और अपनी अंदरूनी खूबसूरती को स्वीकार करने की बात कही थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम की हालिया रिलीज फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।वहीं वह इन दिनों फिल्म 'द जोया फैक्टर' की शूटिंग खत्म की है। 

 

PunjabKesariसोनम कपूर इमेज, सोनम कपूर फोटो, सोनम कपूर पिक्चर


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News