किसानों का समर्थन करने जंतर मंतर पहुंची एक्ट्रेस सोनिया मान, हाथों में पोस्टर थामे प्रर्दशन करती आईं नजर

Friday, Jul 23, 2021-12:19 PM (IST)

मुंबई. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान कई महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। हाल ही में किसान जंतर मंतर पहुंचे हैं और किसान संसद की शुरूआत की है। इसी बीच एक्ट्रेस सोनिया मान किसानों के समर्थन में उतरी है। इससे पहले भी कई पंजाबी स्टार्स किसानों के समर्थन के लिए आगे आए हैं। सोनिया ने प्रर्दशन करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की है।

PunjabKesari
तस्वीरों में सोनिया कुर्ते में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और व्हाइट दुपट्टे से सोनिया ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस काफी सिंपल लग रही है। सोनिया किसानों का समर्थन करने के लिए जंतर मंतर पहुंची है। एक्ट्रेस किसानों के बीच बैठ कर खड़े होकर हाथों में पोस्टर लेकर प्रर्दशन करती दिखाई दे रही है। फैंस इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं। 

PunjabKesari
बता दें सोनिया से पहले दिलजीत दोसांझ, गुरप्रीत घुग्गी, जस बाजवा, हिमांशी खुराना, बब्बू मान और अनमोल गगन मान सहित कई पंजाबी स्टार्स किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे।

PunjabKesari

दिलजीत ने किसानों को 1 करोड़ रुपये भी दान किए थे ताकि वह गर्म कपड़े खरीद सकें और उन्हें सर्द रातों में थोड़ा आराम मिल सके। किसान संसद में 200 किसानों का जत्था आया है। जिसमें राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेता शामिल हैं। दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें प्रदर्शन की इजाजत दी है।

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News