'अगर जाना है तो आया मत करो..बीच कार्यक्रम उठकर चले गए राजस्थान के CM तो नाराज हुए सोनू निगम, कह डाली साफ सीधी बात

Tuesday, Dec 10, 2024-02:51 PM (IST)

मुंबई. राजस्थान में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन एक म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, और कई अन्य राजनेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस दी। हालांकि, कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नाराजगी जाहिर करते नजर आए। तो आइए जानते हैं आखिर सोनू निगम कार्यक्रम के बाद किस बात से नाराज हो गए..

सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि जब वह परफॉर्म कर रहे थे, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य नेता बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सिंगर ने गुस्से में कहा, "मैं जयपुर में हो रहे शो 'राइजिंग राजस्थान' से लौटकर आ रहा हूं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता और कई डेलिगेट्स आए थे। लेकिन जब मैं परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने देखा कि मुख्यमंत्री और अन्य नेता अचानक वहां से उठकर चले गए।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

वीडियो में सिंगर ने आगे कहा, ‘मेरा सभी नेताओं से निवेदन है कि ऐसा नहीं करें। मैंने कभी नहीं देखा है कि शो के बीच में मुख्य अतिथि वहां से उठकर चला जाए। मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको बीच शो से उठकर जाना हो तो आया मत करो। या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के शो को बीच में छोड़कर जाना सही नहीं है।’ 

 

सोनू निगम ने कहा, ‘मुझे बहुत लोगों के मैसेज आए कि आपको ऐसे शोज नहीं करने चाहिए जहां कला की कद्र नहीं हो। मुझे पता है कि आप लोगों के पास बहुत काम होते हैं। इसलिए मैं नम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि आप लोग शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो।’ अब सोनू निगम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में सिंगर सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने मैं शायर तो नहीं, मेरा रंग दे बसंती चोला और सरफरोशी की तमन्ना जैसे शानदार गाने गाकर लोगों का मन मोहित कर दिया।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News