ओडिसा ट्रेन हादसाः सोशल मीडिया पर दुख दिखाने से कुछ नहीं होगा..पीड़ितों के लिए सोनू सूद ने जाहिर की चिंता, सरकार से की ये मांग

Sunday, Jun 04, 2023-11:27 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हादसे में करीब 288 लोग अपनी जान गंवा बैठे तो 1000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। घटना में जान गंवाने वालों के प्रति लोग सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस भयानक हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसी बीच लोगों के मसीहा सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर कर उन लोगों की आजीविका के लिए चिंता जाहिर की है, जिन्होंने परिवार के सदस्यों को खो दिया है या जिन्हें गंभीर चोटें आईं हैं।

 

 

सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'ओडिशा में ट्रेन हादसे की खबर से दिल टूट गया। हार्दिक संवेदना. दुर्भाग्यपूर्ण लोगों के लिए हमारे समर्थन और एकजुटता दिखाने का समय।'

 

वीडियो में सोनू सूद कहते हैं, "हम लोग ट्वीट करते हैं, शोक दिखाते हैं फिर अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं। लेकिन उन सभी लोगों का क्या जो रोजी-रोटी के लिए घर छोड़कर दूसरे शहर में चले गए थे, कई परिवार खत्म हो गए, क्या वे फिर कभी खड़े हो पाएंगे?''

 

एक्टर ने कहा, "मुआवजा मिलेगा जो 2-4 महीनों में खत्म हो जाएगा। सोचिए जिसका एक पैर टूट गया होगा या उसका कंधा टूट गया होगा, क्या वह फिर कभी काम कर पाएगा? ये सभी परिवार के कमाने वाले हैं। सरकार उनके लिए बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी दुखद दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए एक नीति लानी चाहिए। पेंशन की व्यवस्था के तहत ऐसे परिवारों के लिए एक निश्चित आय सुनिश्चित की जानी चाहिए।''

सोनू सूद ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा, 'मैं सभी से कहता हूं कि उनके लिए कुछ करें, राज्य सरकारें, केंद्र सरकार कुछ ऐसी नीतियां बनाएं, जो भविष्य के लिए एक मिसाल कायम करें।' सोनू ने राजनीतिक दलों से भी दोषारोपण का खेल नहीं खेलने का अनुरोध किया और सरकार से पीड़ितों के लिए एक राहत कोष स्थापित करने को कहा है। एक्टर का कहना है कि सिर्फ सोशल मीडिया पर दुख दिखने से कुछ नहीं होगा।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News