रेस्ट इन पीस छोटे फरिश्ते...किडनी की बीमारी से जंग हारे 8 साल के अविजोत तो टूटा सोनू सूद का दिल,बोले-चिंता मत करना मैं तुम्हारे माता-पिता का ख्याल रखूंगा

Thursday, Sep 25, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद हाल ही में पंजाब में अविजोत नाम के एक छोटे लड़के से मुलाकात की थी जो  reportedly किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इस दौरान सोनू ने आश्वासन दिया था कि वे अविजोत के ठीक होने के लिए हर संभव मदद करेंग लेकिन अब वो अभिजोत इस दुनिया में नहीं रहे।

PunjabKesari

 

 

इसकी जानकारी  सोनू सूद ने  हाल ही में सोशल मीडिया पर दी। सोनू सूद ने लिखा-"अभिजोत, तुम्हारी बहुत याद आएगी। रेस्ट इन पीस छोटे फरिश्ते। चिंता मत करो, मैं तुम्हारे माता-पिता का ख्याल रखूंगा।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 

 

अभिजोत सिंह नेफ्रोटिक सिंड्रोम नामक किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें हर दो महीने में चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर अस्पताल जाना पड़ता था। अमृतसर के अपने गांव से चंडीगढ़ तक का हर सफर और उपचार का ख़र्च मिलाकर लगभग 45,000 रुपए आता था। स्थिति और भी गंभीर तब हो गई जब बाढ़ के कारण अभिजोत के परिवार की एकमात्र आय का साधन भी छिन गया। खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए और फसलें नष्ट हो गईं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News