''मैं पूरी क्रिकेट टीम पैदा करूंगी...'' 50 साल की अमीषा पटेल ने गोद ले रखे हैं कुछ बच्चे, चुपचाप उठाती हैं उनका खर्चा-पानी
Friday, Sep 19, 2025-02:50 PM (IST)

मुंबई: 'गदर' की सकीना यानी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल 50 की हो गई हैं पर उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। हाल ही में अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ बच्चों को चुपचाप गोद लिया है और वो उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं।
अमीषा पटेल यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू मेंकहती हैं- 'मैं अपने भतीजों, भांजों, चचेरे भाई-बहनों के डायपर बदलती थी। उन्हें खाना खिलाती थी। सुलाती थी। और कहती थी कि मैं पूरी क्रिकेट टीम को जन्म दूंगी। उस समय मेरी मां कहती थीं कि एक बच्चा पैदा करो, फिर देखेंगे, क्योंकि बच्चे पैदा करना और मां बनना बहुत मुश्किल होता है। मुझे बच्चों से बहुत लगाव है और मैं बच्चों से बहुत प्यार करती हूं।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'लेकिन मैंने हमेशा अनाथ बच्चों के बारे में सोचा है। सोचा है कि उन्हें घर देना कितना खूबसूरत होगा। इसलिए मैंने चुपचाप कुछ बच्चों को गोद लिया और उन्हें पता भी नहीं चलता कि मैंने उन्हें गोद लिया है। मैं साइलेंटली उनकी एजुकेशन का खर्च उठाती हूं। मैं उन्हें बेहतर लाइफ देने के लिए चाहे वो मेडिकल हो या फिर एजुकेशन, हर संभव तरीके से पाल रही हूं। एक बच्चे का आपके साथ बड़ा होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। यही वजह है कि मेरे पास कोई पालतू जानवर भी नहीं है।'
अमीषा पटेल ने बताया कि बच्चों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। आजतक उन्होंने इसलिए किसी पेट को भी नहीं पाला है। इसके आगे वह ये भी कहती हैं कि मेरे बच्चे नहीं है लेकिन मेरे पास बैग हैं।मैं 16 साल की उम्र से बैग्स कलेक्ट कर रही हूं।