विला और डेल्फिन संग आउटिंग पर निकलीं सोफी टर्नर, तस्वीरों में खूब मस्ती करती दिखीं मां-बेटियां
Thursday, May 02, 2024-04:19 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड स्टार सोफी टर्नर ने बीते साल पति जो जोनस से अपने रास्ते अलग किए। कपल ने सितंबर में अपनी चार साल पुरानी शादी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। कपल की दो बेटियां विला और डेल्फिन हैं। तलाक के बाद बाद सोफी और जो ने बेटियों के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इस दौरान जो चाहते थे कि उनकी दोनों बेटियां विला और डेल्फिन उनके पास रहे लेकिन सोफी को ये गवारा नहीं है वह चाहती हैं कि विला और डेल्फिन जो के पास न रहे बल्कि उनके पास रहे।
इसके बाद कपल ने बेटियां का स्थायी कस्टडी एग्रीमेंट साइन की जिसमें कहा गया है कि समान समय के लिए दोनों बेटियां अपने पेरेंट्स के साथ रहेंगी। वहीं अब सोफी को अपनी बेटियों के साथ आउटिंग के दौरान स्पाॅट किया गया।
इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में सोफी अपनी दोनों बेटियों के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि इस कपल ने साल 2019 में परिवार और दोस्तों के बीच लास वेगास में शादी रचाई थी।