होटल में मृत मिले 51 साल के मशहूर एक्टर,फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे कोच्चि

Saturday, Aug 02, 2025-10:43 AM (IST)

मुंबई: मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री स्टार कलाभवन नवास अब हमारे बीच नहीं रहे। कलाभवन नवास शुक्रवार शाम को कोच्चि के चोत्तानिक्करा में एक होटल में मृत पाए गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब सामने आई जब होटल के स्टाफ ने जहां 51 साल के एक्टर कलाभवन फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे अधिकारियों को सूचित किया। कलाभवन को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक उन्हें संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

PunjabKesari


खबरों की मानें तो कलाभवन नवास का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कलामास्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जाएगा ताकि मौत के कारण की पुष्टि हो सके। इसके बाद उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल उनका शव चोत्तानिक्करा के एसडी टाटा अस्पताल में रखा गया है।

PunjabKesari


एक्टर कलाभवन फिल्म 'प्रकंबनम'की शूटिंग के सिलसिले में होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम को उन्हें अपने कमरे से चेक-आउट करना था लेकिन जब वह चेक-आउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे तो होटल के स्टाफ ने उन्हें उनके कमरे में बेहोश पाया। पुलिस के मुताबिक, उनके कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

PunjabKesari

कलाभवन एक बहुमुखी कलाकार थ  जिन्होंने मिमिक्री कलाकार, प्लेबैक सिंगर और मलयालम सिनेमा में एक्टर के रूप में प्रसिद्धि हासिल की। उन्होंने 1995 में फीचर फिल्म 'चैतन्यम' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में एक्टिंग की।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News