साउथ एक्ट्रेस अभिनया ने बायफ्रेंड संग गुपचुप की सगाई, मंदिर की घंटी बजाते कपल ने फ्लॉन्ट की ''प्यार की निशानी''
Tuesday, Mar 11, 2025-11:18 AM (IST)

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री से जहां एक के बाद एक ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं की सेलिब्रेटी अपने जीवन साथी संग नई शुरुआत कर रहे हैं। इसी बीच अब साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस अभिनया ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप सगाई कर ली है और इस बात की जानकारी उन्होंने मंदिर से एक फोटो शेयर कर दी है, जिसके बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
‘मुकुथी अम्मान’ फेम एक्ट्रेस अभिनया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने मंगेतर संग मंदिर की घंटी बजाती दिख रही हैं। इस दौरान दोनों अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस के हाथ में भरी-भरी चूड़ियां भी दिख रही हैं।
इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-‘घंटियां बजाओ, आशीर्वाद गिनें—हमेशा के लिए आज से शुरुआत होती है!’
‘पानी’ और ‘गामी’ जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस के इस यूनिक स्टाइल में सगाई की जानकारी देने का तरीका उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे कमेंट कर इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भले ही अभिनया ने अपने मंगेतर का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है, लेकिन वह उसे पिछले 15 साल से डेट कर रही हैं। पिछले साल एक इंटरव्यू में अभिनया ने कहा था,’ मैं रिलेशनशिप में हूं और मेरा एक बॉयफ्रेंड है। हम बचपन से दोस्त हैं और हम पिछले 15 साल से डेट कर रहे हैं। वो मेरा सबसे क्लोज फ्रेंड है और बातों के जरिए ही हमारा प्यार समय के साथ बढ़ता गया है।’ सगाई के बाद अब कपल के फैंस को उनके जल्द शादी के बंधन में बंधने का इंतजार है।