तृप्ति डिमरी ने किए त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन, हाथ में फूलों की टोकरी लिए श्रद्धालूओं संग लाइन में लगी दिखीं एक्ट्रेस
Tuesday, Mar 11, 2025-03:32 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े रहना काफी पसंद करती हैं। वह इंडस्ट्री की एक बोल्ड और चर्चित एक्ट्रेस होने के साथ ही अपनी संस्कृति, आस्था और पारंपरिक मूल्यों का काफी सम्मान करती हैं। हाल ही में तृप्ति ने नासिक स्थित प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए और इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल देखते ही देखत वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में तृप्ति पूरी श्रद्धा के साथ नजर आ रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
तृप्ति डिमरी ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद साधारण और पारंपरिक नजर आ रहा है। व्हाइट और ओरेंज सूट पहने वह अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत रही हैं।
बालों को खुले कर एक्ट्रेस ने माथे पर टीका लगाया है। एक तस्वीर में वह फूलों की टोकरी लिए मंदिर में श्रद्धालूओं संग लाइन में लगी दिखाई दे रही हैं। जबकि अन्य में अलग-अलग स्टाइल में पोज देती दिख रही हैं।
फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो तृप्ति डिमरी इन दिनों कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। वह अर्जुन उस्तारा में शाहिद कपूर के साथ नजर आ सकती हैं। इसके अलावा, वह धड़क 2 में भी दिखाई दे सकती हैं।