नेशनल अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन को इस साउथ स्टार ने बताया ''बकवास'', कहा- ''मुझे मिलता तो मैं इसे कूड़े-कचरे में फेंक देता''
Monday, Oct 20, 2025-11:49 AM (IST)

मुंबई. साल 2023 की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इस बार सुपरस्टार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं, रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता। इसी बीच, हाल ही में अपकमिंग फिल्म मगुडम के एक्टर विशाल ने नेशनल अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन पर अपने विचार रखे। अपनी बातचीत में वह इस बार के नेशनल अवॉर्ड से नाखुश दिखे और इसे बकवास बताया।
विशाल ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं अवॉर्ड्स में भरोसा नहीं रखता हूं। ये एक पागलपन सा लगता है। कैसे सिर्फ 4 लोग एक जगह पर बैठकर करोड़ों लोगों के लिए बनी फिल्म का बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड डिसाइड कर लेते हैं। क्या ये 4 लोग सभी के बॉस हैं। मैं नेशनल अवॉर्ड्स के बारे में भी ये बात कह रहा हूं। आपको सर्वे करना चाहिए और लोगों की राय लेनी चाहिए। ये सबसे जरूरी है। इन अवॉर्ड्स पर मैं कैसे भरोसा करूं जिसमें 4-8 लोग साथ बैठकर डिसाइड कर लेते हैं। मैं अवॉर्ड्स पर विश्वास नहीं रखता। ये एकदम बकवास है।
विशाल ने आगे कहा- ‘मेरे ये विचार मेरे किसी पर्सनल एक्सपीरियंस से इन्फ्ल्यूएंस्ड नहीं हैं। अवॉर्ड्स का सारा इकोसिस्टम ही दूषित है। इसमें फेयरनेस की कमी है। मैंने तो ऑर्गेनाइजर्स से कह रखा है कि अगर मुझे ये अवॉर्ड मिलता है तो मैं इसे कूड़े-कचरे में फेंक दूंगा। अगर वो सोने का बना है तो मैं उसे बेच दूंगा और उससे जो पैसा मिलेगा उसे चैरेटी में दान कर दूंगा। मैंने पहले से कह रखा है कि मुझे अवॉर्ड मत दीजिए बल्कि जो डिजर्विंग हैं उन्हें दीजिए। असली पहचान ऑडियंस से आती है जूरी से नहीं।’
वहीं, विशाल की अपकमिंग फिल्म मगुडम की बात करें तो इस फिल्म की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये साल 2026 के आखिर तक रिलीज की जा सकती है।