''सैयारा'' के बाद अनीत पड्डा की नई रोमांटिक फिल्म का ऐलान, यशराज बैनर तले करेंगी बड़ा धमाका!

Tuesday, Aug 26, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की नई रोमांटिक जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि अपनी दिल छू लेने वाली कहानी, बेहतरीन म्यूजिक और इमोशनल डायलॉग्स से भी खूब सुर्खियां बटोरीं। खासकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। वहीं, 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद अब अनीत पड्डा एक और बड़े बैनर की फिल्म में लीड रोल निभाने जा रही हैं। 

PunjabKesari
अनीत पड्डा की नई रोमांटिक फिल्म का ऐलान 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीत ने मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। इस अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अनुभवी निर्देशक मनीष शर्मा, जिन्होंने इससे पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘फैन’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

PunjabKesari

 

अनीत पड्डा बनीं रोमांस की नई पहचान

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 'सैयारा' की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा इन दोनों युवा सितारों की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से खासा प्रभावित हैं। अनीत को खासतौर पर जनरेशन Z के लिए रोमांस का नया चेहरा माना जा रहा है। इसी वजह से उन्हें मनीष शर्मा की आने वाली प्रेम कहानी में कास्ट करने का फैसला लिया गया है।

नई फिल्म का टाइटल फिलहाल सीक्रेट

बताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है, लेकिन इसका टाइटल अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह एक अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जो नए जमाने की लव स्टोरी को बड़े परदे पर पेश करेगी। हालांकि, फिल्म में अनीत के अपोजिट कौन नजर आएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। मेकर्स फिलहाल लीड एक्टर के लिए कास्टिंग कर रहे हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News