''सैयारा'' के बाद अनीत पड्डा की नई रोमांटिक फिल्म का ऐलान, यशराज बैनर तले करेंगी बड़ा धमाका!
Tuesday, Aug 26, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की नई रोमांटिक जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि अपनी दिल छू लेने वाली कहानी, बेहतरीन म्यूजिक और इमोशनल डायलॉग्स से भी खूब सुर्खियां बटोरीं। खासकर फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। वहीं, 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद अब अनीत पड्डा एक और बड़े बैनर की फिल्म में लीड रोल निभाने जा रही हैं।
अनीत पड्डा की नई रोमांटिक फिल्म का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीत ने मशहूर प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। इस अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अनुभवी निर्देशक मनीष शर्मा, जिन्होंने इससे पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘फैन’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
अनीत पड्डा बनीं रोमांस की नई पहचान
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 'सैयारा' की सफलता के बाद यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा इन दोनों युवा सितारों की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से खासा प्रभावित हैं। अनीत को खासतौर पर जनरेशन Z के लिए रोमांस का नया चेहरा माना जा रहा है। इसी वजह से उन्हें मनीष शर्मा की आने वाली प्रेम कहानी में कास्ट करने का फैसला लिया गया है।
नई फिल्म का टाइटल फिलहाल सीक्रेट
बताया जा रहा है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है, लेकिन इसका टाइटल अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह एक अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जो नए जमाने की लव स्टोरी को बड़े परदे पर पेश करेगी। हालांकि, फिल्म में अनीत के अपोजिट कौन नजर आएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। मेकर्स फिलहाल लीड एक्टर के लिए कास्टिंग कर रहे हैं।