हनुमान जी पर बयान देकर बुरे फंसे एस एस राजामौली, राष्ट्रीय वानर सेना ने दर्ज कराई शिकायत
Wednesday, Nov 19, 2025-12:05 PM (IST)
मुंबई. 'बाहुबली' और 'आरआरआर' (RRR) जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक एस एस राजामौली अपने फैंस के लिए जल्द ही फिल्म 'वाराणसी' लेकर आ रहे हैं, लेकिन इससे पहले वो अपने एक बयान को लेकर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। राजामौली ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के एक इवेंट में कहा था कि मैं भगवान को नहीं मानता। उनके इस बयान को लेकर खूब बवाल हुआ था। वहीं, अब इस स्टेटमेंट को लेकर भड़के लोगों ने निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद वो और भी चर्चा में आ गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस एस राजामौली के खिलाफ ये शिकायत राष्ट्रीय वानर सेना ने दर्ज करवाई है।

राष्ट्रीय वानर सेना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली, जिन्होंने पब्लिकली हनुमान जी पर अपमानजनक कमेंट किया है, जिससे हिंदू लोगों की भावना आहत हुई है। किसी की भी ये हिम्मत नहीं होनी चाहिए कि भविष्य में वह हिंदू देवी और हमारे भगवान का अपमान कर सके, इस कारण हम लीगल एक्शन की डिमांड करते हैं। धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है"।
क्या बोले थे राजामौली?
दरअसल, बीते दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में हुए ग्रैंड इवेंट के दौरान एक टेक्निकल इश्यू आ गया था, जिसकी वजह से एस एस राजामौली थोड़े फ्रस्टेट हो गए और उन्होंने कहा, " मैं ईश्वर को नहीं मानता। ये मेरे लिए एक इमोशनल मोमेंट था। मेरे पापा ने आकर कहा कि भगवान हनुमान सभी चीजें संभाल लेंगे। ग्लिच आने के बाद मैंने उनसे तेज आवाज में कहा, "ऐसे ये मुझे संभाल रहे हैं"।
उन्होंने आगे कहा था, "मेरी पत्नी भी हनुमान जी की बड़ी भक्त हैं और वह उन्हें अपने दोस्त की तरह ट्रीट करती हैं, उनसे बातें करती हैं। मैंने उनपर भी गुस्सा करते हुए कहा, "क्या ये ऐसे चीजें करते हैं"। उनका ये बयान कुछ ही मिनटों में आग की तरह वायरल हो गया था और लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते नजर आए थे।
