पत्नी संग श्री अमृतेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे एसएस राजामौली, एक्टर यश ने भी टेका माथा
Friday, Mar 01, 2024-02:08 PM (IST)
मुंबई: डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर यश हाल ही कर्नाटक के बेल्लारी स्थित श्री अमृतेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे। इस दौरान राजामौली की पत्नी रमा भी उनके साथ थी। तीनों ने मंदिर में नतमस्तक गुए और पूजा की।
सोशल मीडिया पर श्री अमृतेश्वेर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं।
इस दौरान डायरेक्टर SS Rajamouli व्हाइट धोती और शाॅल में दिखे। वहीं उनकी पत्नी रेड साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। KGF स्टार यश कुर्ता-पजामा पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने सिर पर ब्लू कलर का बंदाना और गाॅगल्स लगाए थे।
श्री अमृतेश्वर मंदिर में भगवान की मूर्ति को phantom quartz से बनाया गया है।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एसएस राजामौली पिता विजयेंद्र प्रसाद के साथ एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें महेश बाबू नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। फिलहाल इसका नाम SSMB29 रखा गया है। इसके अलावा वह दादासाहेब फाल्के पर भी एक फिल्म ला रहे हैं, जिसका नाम 'मेड इन इंडिया' है।