3 पीढ़ियों संग शर्मिला टैगोर का 80वां बर्थडे: दादी-पोती से लेकर बहू और नातिन ने जमाया रंग, सौतेली मां संग सारा के पोज ने चुराई लाइमलाइट

Monday, Dec 09, 2024-12:55 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने 9 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया। शर्मिला टैगोर की बर्थडे पार्टी में 3 पीढ़ियां शामिल हुईं। शर्मिला टैगोर के बर्थडे  मनाने के लिए पूरा पटौदी परिवार यानि दादी-पोती से लेकर बहू और नातिन सब साथ आए और तस्वीरों में दिखाया गया कि वे सभी बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं।

PunjabKesari

 

जहां सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ तस्वीर खिंचवाई। वहीं जेह और इनाया अपनी दादी और नानी शर्मिला टैगोर के साथ पोज देते नजर आए। अब हम उनकी पोती सारा अली खान की बदौलत उनके बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज लेकर आए हैं। तो चलिए डालते हैं तस्वीरों पर एक नजर..

PunjabKesari

पहली कुछ तस्वीरों में सारा अली खान अपनी बड़ी अम्मा के साथ नजर आ रही हैं। जबकि ग्रुप तस्वीर में मेज पर पूरे परिवार की झलक मिलती है, जिसमें तैमूर अली खान, जेह, इनाया, सैफ अली खान, सोहा अली खान, सबा पटौदी, कुणाल खेमू और करीना भी हैं। इस मौके पर शर्मिला टैगोर ने नारंगी रंग के दुपट्टे के साथ आइवरी ड्रेस पहनी थी।

PunjabKesari

एक वीडियो में शर्मिला टैगोर एक बड़े चाकू से बर्थडे केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि बाकी सब गाना गा रहे हैं। 

PunjabKesari

 सारा अली खान ने फैमिली लंच के दौरान पापा सैफ और सौतेली मां करीना के साथ खुशी-खुशी पोज दिया जो इस समय चर्चा में है। 

PunjabKesari

सारा अली खान ने शर्मिला टैगोर की 80वें जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए और लिखा- 'हैप्पी बर्थडे दादी जान हमारे परिवार की आन और शान।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News