About Last Night: ब्लैक साड़ी में स्त्री 2 फेम Shraddha ने लगाया ग्लैमरस का तड़का, Sonakshi ने शिमरी लुक से लूटी महफिल
Wednesday, Sep 25, 2024-01:46 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम: मुंबई में बीती रात सऊदी पर्यटन प्राधिकरण द्वारा एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस महफिल में श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोहा अली खान और कुणाल खेमू और अन्य सितारे भी हिस्सा बने हैं।
इवेंट में श्रद्धा कपूर ने सिंपल yet स्टाइलिश ब्लैक साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लैक शिम्मरी कोट-पैंट पहना और न्यूड मेकअप के साथ गॉर्जियस दिखीं।
इस बीच सोहा अली खान और कुणाल खेमू भी इस इवेंट में शामिल हुए। सोहा ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थीं। वहीं, कुणाल ने भी सोहा के साथ ट्विनिंग करते हुए खास लुक अपनाया। दोनों की जोड़ी ने इस इवेंट में चार चाँद लगा दिए।
भूमि ने अपने इस लुक के लिए Georges Hobeika की आउटफिट को चुना है। जिसको लेकर उनका कहना है कि उन्हें इस लुक में सबसे खास बात ये लगी है कि इस स्कर्ट को डिजाइनर ने कारपेट से बनाया है,जो अरेबियन कल्चर और हिस्ट्री को दर्शाती है।
इस तरह, सभी सितारों ने अपनी अदाओं और फैशन से इस इवेंट को और भी खास बना दिया।