Mrs and Mr NAIR: साउथ इंडियन वेडिंग में बीवी संग थिरके,आनंद कारज के बाद एक-दूजे में खोया कपल

Saturday, Feb 01, 2025-02:47 PM (IST)


मुंबई: दिलिन नायर उर्फ रैपर रफ्तार ने दूसरी बार शादी कर ली है। फ्तार ने जनवरी 2025 को स्‍टाइलिस्‍ट और एक्‍ट्रेस मनराज जवंदा के साथ विवाह किया। कपल ने करीबी दोस्तों और फैमिली के बीच 2 रीति रिवाज से शादी रचाई।

PunjabKesari

30 जनवरी को कपल ने जहां साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की। वहीं 31 जनवरी को दोनों ने गुरुद्वारे में लावां फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं थी। वहीं अब रफ्तार ने अपनी दोनों वेडिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में कपल कभी डांस करता तो कभी एक-दूजे में खोया नजर आ रहा है। शेयर की इन तस्वीरों के साथ रफ्तार ने लिखा-'आधिकारिक तौर पर श्रीमती और श्री नायर।
मनराज और दिलिन।'

PunjabKesari

साउथ इंडियन वेडिंग में कपल ने गोल्डन टच के साथ ऑफ-व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की है। रफ्तार ने जहां शर्ट और वेष्टी पहनी। चश्मा लगा चेन पहने रफ्तार डैशिंग लगे। दुल्हनिया की बात करें तो वह क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी में खूबसूरत लगीं। जिसके बॉर्डर को सुनहरा रखा है, तो लाइट शेड वाले ब्लाउज की स्लीव्स पर सिल्वर धागों से कढ़ाई हो रखी है।  मनराज ने टेंपल जूलरी वाला रानी हार और चोकर शानदार लगा, तो झुमके, माथा पट्टी और हाथों में लाल चूड़े का साथ सोने के कंगन भी लुक को खूबसूरत बना गए। 

PunjabKesari

सिख वेडिंग के लिए मनराज ने लाल लहंगा पहना उन्होंने दुपट्टे को सिख ब्राइड की तरह ही सिर पर ओढ़ा जिसमें भी उनका अंदाज बेहद सुंदर लगा। रफ्तार क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। लाल पग और कुंदन की माला के साथ लुक को पूरा किया।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News