''पड़ोस वाली को प्रेग्नेंट कर दो जल्दी'', बीवी ने पति से कह दी ऐसी बात, सच्चाई जानकर आपका भी चकरा जाएगा दिमाग
Thursday, Jul 17, 2025-04:11 PM (IST)

मुंबई: पति-पत्नी का रिश्ता नोंक-झोंक, प्यार-दुलार और हंसी-मजाक से भरा होता है। सोशल मीडिया पर अक्सर इस रिश्ते से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैंय़ किसी वीडियो में पति-पत्नी आपस में झगड़ रहे होते हैं तो किसी में एक-दूसरे की खातिर किसी से भी लड़ जाते है तो कभी अजीब सवाल से परेशान भी हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही विचित्र वीडियो दिखाने जा रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स मोबाइल देख रहा होता है तभी अचानक कमरे में उसकी बीवी पहुंच जाती है। वो सीधे अपने पति से कहती है कि पड़ोस वाली को प्रेग्नेंट कर दो। बीवी के सवाल को सुनकर पति भी हैरान रह जाता है और उसे देखने लगता है लेकिन सच्चाई जानकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति बड़ी आराम से मोबाइल देख रहा होता है। तभी अचानक कमरे में पत्नी पहुंच जाती है और पति से कहती है कि अच्छा सुनो तुम पड़ोस वाली को प्रेग्नेंट कर दो जल्दी।पति हैरान हो जाता है और सवाल करता है-तब भी महिला को अपनी गलती का अहसास नहीं होता। वो फिर कहती है कि पड़ोस वाली को प्रेग्नेंट करो जल्दी। ऐसे में पति गुस्से में कहता है कि पागल हो गई है क्या? क्या बोले जा रही है। इस पर महिला पति को मारते हुए बोलती है कि इसमें पागल की क्या बात है, उसे कर दो प्रेग्नेंट, मैं पार्सल लेकर आई हूं। मेरा यूपीआई काम नहीं कर रहा है, इसलिए तुम प्रेग्नेंट कर दो। महिला की बात को सुनकर पति हैरान हो जाता है और कहता है कि उसे प्रेग्नेंट नहीं पेमेंट कहते हैं। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।