चिकन गुनिया का शिकार हुए सुधीर मिश्रा, दर्द से कराह रहे निर्देशक ने बयां किया अपना हाल

Wednesday, Jul 31, 2024-10:23 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर निर्देशक, निर्माता और लेखक सुधीर मिश्रा चिकनगुनिया का शिकार हो गए हैं। इस बीमारी के चलते वह काफी दर्द में हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर दी है। इस खबर के बाद उनके फैंस और करीबी उनके लिए काफी चिंतित नजर आ रहे हैं और उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

सुधीर मिश्रा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बीमार होने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मुझे अभी पता चला कि मुझे चिकनगुनिया हो गया है। पूरा शरीर बहुत दर्द कर रहा है।’ उनके इस ट्वीट पर लोगों के कई कमेंट्स सामने आ रहे हैं।


 
काम की बात करें तो सुधीर मिश्रा ने 1987 में फिल्म ‘ये वो मंजिल तो नहीं’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता। इसके अलावा उन्होंने ‘धारावी’, ‘मैं जिंदा हूं’, ‘चमेली’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘इंकार’ और ‘दास देव’ जैसी फिल्मों के लिए भी काम किया है।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News