इंतजार खत्म! रिलीज हुआ सुहाना, खुशी और अगस्त्या की डेब्यू फिल्म ''द आर्चीज'' का टीजर, जोया अख्तर ने एक साथ उतारी स्टारकिड्स की फौज

Saturday, May 14, 2022-01:14 PM (IST)

मुंबई. फिल्म 'द आर्चीज' से शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में सुहाना वेरोनिका, खुशी बेट्टी और अगस्त्य आर्चीज के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सुहाना, खुशी और अगस्त्या नंदा के अलावा मिहीर अहुजा, युवराज मेंडा, वेदांग रायना, डीओटी भी हैं। 'द आर्चीज' का टीजर और पोस्टर आउट हो गया है। फैंस द्वारा इसे खूब देखा जा रहा है। 

PunjabKesari
पोस्टर में सुहाना, खुशी और अगस्तय दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे नजर आ रहे हैं। सभी फ्रेंड्स में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वहीं टीजर सुहाना, खुशी, अगस्त्या, मिहीर अहुजा, युवराज मेंडा, वेदांग रायना और डीओटी अपने-अपने किरदार में बेहद अच्छे लग रहे हैं। सभी दोस्त मिलकर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्रेंडस की लविंग केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। फैंस इस पोस्टर और टीजर को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें द आर्चीज’ फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके फ्रेंड्स पर आधारित है, जिसे 1960 के दशक में सेट किया गया है। जोया अख्तर ने पिछले साल नवंबर में इस फिल्म की घोषणा की थी। लंबे समय  बाद फिल्म की पहली झलक सामने आई है। ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News