इमरान हाशमी संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुलगना बनने वाली है मां, शादी के 4 साल बाद करेंगी पहले बच्चे का स्वागत
Wednesday, Mar 12, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों एक के बाद एक खुशखबरियां सुनने को मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘मर्डर 2’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ने भी फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। वह शादी के 4 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। इस खुशखबरी के बाद फैंस एक्ट्रेस को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ और सुलगना पाणिग्रही ने गुड न्यूज अनाउंस करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहली तस्वीर में दोनों हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसमें लिखा है, ‘तुम्हारे साथ बिजनेस का पहला साल।’ दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे को फनी अंदाज में देख रहे हैं। इसके बाद सुलगना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं और उस पर लिखा है, ‘प्रोडक्ट जल्द लॉन्च होने वाला है।’ इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपल ने कैप्शन दिया, ‘बहुत जल्द आ रहा है… या तो इस फाइनेंशियल ईयर या अगले फाइनेंशियल ईयर में।’
जाहिर है कि कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ और सुलगना पाणिग्रही ने 9 दिसंबर, 2020 को शादी रचाई थी। कोविड-19 की वजह से कपल ने बेहद सिंपल शादी की थी, जिसमें सिर्फ फैमिली और दोस्त शामिल हुए थे।वहीं, अब शादी के 4 साल बाद बिस्वा कल्याण और सुलगना पाणिग्रही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
सुलगना पाणिग्रही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘अंबर धरा’, ‘इश्क वाला लव’ और ‘विद्रोही’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। फिल्म ‘मर्डर 2’ से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा एक्ट्रेस अनुपम खेर की फिल्म ‘विजय 69’ में भी नजर आ चुकी है।