मुकेश छाबड़ा ने बताई Suniel Shetty की दरियादिली, काम के लिए डायरेक्टर को गिफ्ट किया था वर्सोवा वाला बंगला
Wednesday, Jul 24, 2024-01:50 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी नेकदिली के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने समाजिक कार्यों से तो लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही वह इंडस्ट्री के लोगों की भी मदद करते रहते हैं। अब हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया कि उनकी सफलता में सुनील शेट्टी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि कैसे एक्टर ने उन्हें अपना बंगला में दे दिया था।
दरअसल, हाल ही में मुकेश छाबड़ा, भारती और हर्ष लिम्बाचिया पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने बताया, 'जब मैंने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया, तब सुनील शेट्टी, जो मुंबई के सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं, उनका अराम नगर में 160 नाम का एक बंगला था। उस समय मैं उनकी बेटी अथिया शेट्टी के साथ एक फिल्म कर रहा था, हीरो। तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतने छोटे से ऑफिस में क्यों काम कर रहे हो, मेरा अराम नगर वाला बंगला ले लो। मैंने कहा कि मैं बहुत दबाव में हूं। तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करो, बस अच्छा काम करते रहो।'
मुकेश ने आगे बताया कि वह आदमी अपने अच्छे कामों के बारे में किसी को नहीं बताता। उन्होंने मुझे अराम नगर में इतना बड़ा बंगला दे दिया और कहा कि किराए की चिंता मत करो। तुमने मेरी बेटी के लिए बहुत कुछ किया है, बस यह बंगला ले लो। मैंने वहां अपना काम शुरू किया, नए दफ्तर को सजाया, नया लोगो बनाया और दफ्तर का उद्घाटन किया। जब मैंने उद्घाटन किया, तो राजकुमार राव जैसे कई स्टार्स आए। मैंने अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर काम किया और कंपनी बनाई। धीरे-धीरे हम एक ऐसे मुकाम पर पहुँचे जहाँ अब चंडीगढ़, दिल्ली और लंदन में हमारे दफ्तर हैं।'