सुनील शेट्टी बनने में बहुत टाइम लगेगा..एक्टर ने मिमिक्री आर्टिस्ट को किया बेइज्जत, भड़के लोग बोले-घमंड से किसी का भला नहीं होता

Tuesday, Aug 26, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई. फिल्मों में शांत और गंभीर किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में भोपाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मिमिक्री आर्टिस्ट पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। वजह ये थी कि वह आर्टिस्ट सुनील शेट्टी की आवाज की नकल कर रहा था, जो एक्टर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

मिमिक्री देखकर भड़के सुनील शेट्टी

इस कार्यक्रम में एक आर्टिस्ट ने सुनील शेट्टी की फिल्मों के कुछ डायलॉग्स बोलते हुए उनकी तरह बोलने की कोशिश की, लेकिन एक्टर को यह मिमिक्री काफी खराब लगी। उन्होंने मंच पर ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कब से ये भाईसाहब ‘अंजलि…’ बोल रहे हैं, जो मेरी आवाज में है ही नहीं। इतनी घटिया मिमिक्री मैंने आज तक नहीं देखी।"

 

View this post on Instagram

A post shared by The_Indore_update (@the_indore_update_)

सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि जब वह बोलते हैं तो उनकी आवाज में "मर्दानगी" होती है, जबकि ये मिमिक्री आर्टिस्ट बच्चे की तरह बोल रहा था। 
उन्होंने मंच से ही कहा, "जब सुनील शेट्टी बोलता है, तो मर्द की तरह बोलता है। मिमिक्री करनी है तो ढंग से करो, ऐसी बेकार नकल नहीं होनी चाहिए।"

माफी मांगने के बावजूद नहीं माने सुनील

एक्टर की इस प्रतिक्रिया से कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान रह गए। मिमिक्री आर्टिस्ट ने तुरंत माफी मांगने की कोशिश की और कहा कि उसका उद्देश्य किसी की नकल करने का नहीं था, लेकिन एक्टर ने बात को वहीं खत्म नहीं किया। उन्होंने दो टूक कहा, "तू मेरी नकल कर ही नहीं सकता। सुनील शेट्टी बनने में बहुत टाइम लगेगा। सिर्फ बाल बांध लेने से कोई सुनील शेट्टी नहीं बन जाता।"

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराज़गी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सुनील शेट्टी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। कई यूज़र्स ने उन्हें "घमंडी", "असभ्य", और "बड़े कलाकार होकर छोटे कलाकार की बेइज्जती करने वाला" तक कह डाला।

एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा,"धड़कन का डायलॉग याद आ गया... तू कल भी बदतमीज़ था और आज भी है।"

दूसरे ने लिखा- "थोड़ा विनम्र बनो, घमंड से किसी का भला नहीं होता। एक बड़े मंच पर किसी छोटे कलाकार को ऐसे नीचा दिखाना गलत है।"

कई लोगों ने यह भी कहा कि यदि मिमिक्री पसंद नहीं आई, तो सुनील शेट्टी को इसे निजी तौर पर कह देना चाहिए था, मंच पर नहीं।
 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News