ऐश्वर्या राय ने रजनीकांत की ''पदयप्पा'' के ऑफर को मारी थी लात, अब एक्टर बोले- उसमें एक घमंड..

Wednesday, Dec 10, 2025-12:07 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार रजनीकांत की 'पदयप्पा' साल 1999 में आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्टर के अपोजिट राम्या कृष्णन मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। अब यह पूरे 26 साल बाद फिर से री-रिलीज होने जा रही है। एक्टर ने इसके साथ ही 'नीलांबरी: पदयप्पा 2' का भी एलान किया है। 'पदयप्पा' की री-रिलीज के बीच हाल ही में रजनीकांत ने बताया कि 'नीलांबरी' के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद राम्या नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय थीं। हालांकि, ऐश्वर्या ने उनकी फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। वहीं, अब रजनीकांत ने ऐश्वर्या के इस फिल्म को रिजेक्ट करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

  PunjabKesari

 


'पदयप्पा' की री-रिलीज के बीच फिल्म के मेकर्स ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें रजनीकांत ऐश्वर्या के फिल्म रिजेक्ट करने पर बात करते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं-"हम चाहते थे कि ऐश्वर्या राय नीलांबरी की भूमिका निभाए। बहुत मुश्किलों के बाद हमारा उनसे संपर्क हो पाया था। मैं उनकी हां के लिए 2 से 3 साल का इंतजार करने के लिए भी बिल्कुल तैयार था, क्योंकि कैरेक्टर वैसा था"।

PunjabKesari

 

एक्टर ने कहा, "उस भूमिका में सफल होना जरूरी था, लेकिन हमें पता चला कि वह इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्टेड नहीं हैं। हमारे सामने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित सहित कई एक्ट्रेसेस के नाम भी रखे गए थे, लेकिन हम एक ऐसी हीरोइन की तलाश में थे, जिसकी आंखों में वह पावर हो, जो नीलांबरी के किरदार के लिए हमें चाहिए थी। हमें उस किरदार में एक घमंड चाहिए था। ऐश्वर्या के फिल्म रिजेक्ट करने के बाद रविकुमार ने हमें राम्या कृष्णन का नाम सुझाया था"।


 
हालांकि, 'पदयप्पा' को रिजेक्ट करने की वजह से रजनीकांत और ऐश्वर्या के रिश्ते में कोई खट्टास नहीं आई। इसके बाद दोनों ने साल 2010 में फिल्म 'रोबोट' में साथ काम किया और फिल्म ने दर्शकों का खूब दिल जीता था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News