इस बार सूनी रही कलाई, रक्षाबंधन पर दिवंगत शेफाली जरीवाला को याद करते दिखे हिंदुस्तानी भाऊ, कहा- ‘तेरे नाम की राखी खुद बांध ली’
Sunday, Aug 10, 2025-01:12 PM (IST)

मुंबई. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार जहां किसी के लिए खुशियों भरा रहा तो कोई इसे शोक के साथ मनाता दिखा। इन्ही में से एक सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हिंदुस्तानी भाऊ राखी पर काफी इमोशनल दिखाई दिए। दरअसल, 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला और हिंदुस्तानी भाऊ के बीच का भाई-बहन का रिश्ता ‘बिग बॉस 13’ के दौरान बना था। शो में साथ रहने के दौरान शेफाली ने भाऊ को अपना मुंहबोला भाई मान लिया था। शो से बाहर आने के बाद भी यह रिश्ता बना रहा और हर साल रक्षाबंधन पर शेफाली भाऊ को राखी बांधा करती थीं, लेकिन अब जब वो इस दुनिया में नहीं हैं तो भाऊ काफी इमोशनल दिखे।
रक्षाबंधन के दिन हिंदुस्तानी भाऊ ने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो और शेफाली साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा:
"रक्षा बंधन की शुभकामनाएं बेटा, आज मैंने खुद तेरे नाम की राखी बांध ली। मिस यू।"
इस पोस्ट ने ना सिर्फ उनके फॉलोअर्स को भावुक कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने शेफाली को याद करते हुए "Miss You Shefali" जैसे कमेंट्स किए। भाऊ की इस पोस्ट ने ये दिखा दिया कि एक रिश्ते का खून से नहीं, भावनाओं से बनना ज्यादा मायने रखता है।
फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर
बता दें, 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया। बताया गया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। जबकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने उपवास (फास्टिंग) के दौरान एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन किया था, जिनके साइड इफेक्ट्स की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी जान चली गई। जैसे ही शेफाली के निधन की खबर जब सामने आई, उनके फैंस और करीबियों को बड़ा सदमा लगा था।