सनी लियोनी ने ब्लू ड्रेस पहन सिडनी फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर किया वॉक

Thursday, Jun 15, 2023-12:47 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सनी लियोनी ने हालही में कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक लुक्स में लोगों को अपना दीवाना बनाया। इस फ़िल्म फेस्टिवल में उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म कैनेडी भी मिड नाइट को प्रदर्शित हुई थी, जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब सनी ने इस फिल्म का सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल में प्रतिनिधित्व किया। 

 

फ़िल्म की स्क्रीनिंग के लिए सनी ने साईशा शिंदे द्वारा डिजाइन सिल्वर डिटेलिंग के साथ स्ट्रैपलेस ब्लू ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत परी की जैसी नज़र आ रहीं थीं। उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ हल्का मेकअप और ग्लॉसी लिप्स से अपने लुक को पूरा किया। उन्होंने वाइट सैंडल्स और सुंदर इयरिंग्स से ड्रेस को मैच किया। 

 

सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल में सनी ने फैशन बार का स्तर ज़रूर बढ़ा दिया है। जिसे मैच कर पाना वाकई में कठिन होगा। उन्होंने बहुत ही कम समय में फैशन आइकॉन का टाइटल अपनी मेहनत और सेंस ऑफ स्टाइल से हासिल किया है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी के पास कैनेडी के अलावा कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में मौजूद हैं।


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News