'हॉलीवुड वाले नखरे' म्यूजिक वीडियो रिलीज, सनी लियोन ने अपनी अदाओं से फैंस को बनाया दीवाना

Saturday, Feb 16, 2019-05:06 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन फिल्मों के बाद म्यूजिक वीडियो में भी धमाल मचा रही हैं। सनी का गाना 'हॉलीवुड वाले नखरे' रिलीज हो गया है। यह एक पंजाबी गाना है। इस गाने को उपेश जंगवाल ने गाया है। सनी ने इस गाने में अपनी हॉट अदाओं से सबको दीवाना बना लिया है। गाने की शूटिंग दुबई और ग्रीस में हुई है।
PunjabKesari,सनी लियोन इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Sunny Leone Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

 

इन पंजाबी गानों में भी आ चुकी हैं नजर 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सनी किसी पंजाबी म्यूजिक एल्बम में दिख रही हैं। इससे पहले सनी गिरिक अमान की एल्बम 'साड़ी वाली गर्ल' गाने में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह कनिका कपूर की 'सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना', आरिफ खान और रफ्तार के 'लोका-लोका' में भी दिखी थीं।

PunjabKesari,सनी लियोन इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Sunny Leone Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी फिल्म वीरमादेवी में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह मलयालम फिल्म 'रंगीला' में मुख्य भूमिका में हैं।

PunjabKesari,सनी लियोन इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड,Sunny Leone Image Photo Wallpaper Full HD Photo Gallery Free Download

 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News