सुपर स्टार सिंगर 2: टीम ने नई नवेली दुल्हन सायली कांबले के धोए पैर, सेट पर हुआ जोरदार स्वागत तो सिंगर की आंख से छलक पड़े आंसू

Friday, May 13, 2022-12:47 PM (IST)

मुंबई: 'इंडियन आइडल 12' फेम सायली कांबले ने 24 अप्रैल को मंगेतर धवल संग मराठी रीति रिवाज से शादी रचाई थी। सिंगर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। वहीं अब शादी के कुछ दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन सायली काम पर लौट आईं। सायली कांबले 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 2' पर पहुंच जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ। 'सुपरस्टार सिंगर 2' में सायली कांबले एक कैप्टन के रोल में हैं।  

PunjabKesari

सेट पर उनके टीम मेंबर्स ने सयाली के पैर धोए और उनकी आरती उतारी। टीम मेंबर्स की ओर से किए स्वागत को देख  उनकी आंखें छलक उठीं। इस बार में सायली कांबले ने कहा- 'जब घर की बेटी की शादी होती है तो एक खास रस्म निभाई जाती है।

PunjabKesari

जब शादी के बाद वह पहली बार अपने मायके आती है तो भाई, बहन के पैर धोता है और पूजा करता है। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मेरा कोई भाई नहीं है लेकिन मेरी टीम में जो सिंगर्स हैं, उन्होंने मेरे लिए सरप्राइज प्लान किया। उन्होंने वह रस्म निभाई।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे  कहा-'वो लोग एक लाल दुपट्टा लाए थे जो मुझे रस्म के दौरान पहनना था। उन्होंने मुझे एक खूबसूरत से स्टूल पर बिठाया। मेरे पैर धोने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां डालकर पानी लाए। शादी के बाद यह मेरा पहला शूट था तो ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं अपने मायके में आई हूं। उन्होंने मेरे लिए जो किया वह बहुत स्पेशल था। आज के जमाने में मैं जब लोगों को इतनी परवाह करते और प्यार दिखाते देखती हूं तो मेरा दिल प्यार और खुशी से भर उठता है।'

PunjabKesari

सायली कांबले ने धवल से दिसंबर 2021 में सगाई की थी और बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस साल अप्रैल में सायली कांबले ने धवल पाटिल से शादी की थी। शादी में 'इंडियन आइडल 12' के कई कंटेस्टेंट्स शमिल हुए। 

View this post on Instagram

A post shared by Dhawal (@dhawal261192)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News