केरल में सुरभि चंदना का वेकेशन: मोनोकिनी में टीवी की नागिन ने दिखाया किलर अंदाज,गोद में आराम फरमाते दिखे पति परमेश्वर
Thursday, Jan 23, 2025-11:02 AM (IST)
मुंबई: टीवी की 'नागिन' उर्फ एक्ट्रेस सुरभि चंदना इस समय पति करण शर्मा के साथ केरल में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। पूल में स्विमिंग करने से लेकर खाने-पीने तक एक्ट्रेस ने केरल ट्रिप की कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं।
सुरभि चंदना ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें से एक में वे व्हाइट कलर की मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं।
पूल में छलांग लगाते हुए एक्ट्रेस ने एक बूमरैंग शेयर किया है।
एक और फोटो में सुरभि को कंफर्टेबल चेटर पर रिलैक्स करते देखा जा सकता है।
सुरभि ने हाथ में बड़ी से मछली लेकर भी पोज दिया। फोटो में मछली को खाने की एक्टिंग करती नजर आईं।
सुरभि ने कार से एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उनके पति करण उनकी गोद में सिर रखकर सोते दिखे। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।