मिचौंग चक्रवात से बुरा हाल: चेन्नई के लोगों की मदद के लिए आगे आए सूर्या और कार्ति, राहत कार्य में डोनेट किए 10 लाख
Tuesday, Dec 05, 2023-01:53 PM (IST)
मुंबई: चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु और उसके आस-पास के जिले बुरी तरह प्रभावित हुए। चेन्नई में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों तरफ सैलाब आ गया और सड़कें भी टूट गई हैं। चक्रवर्ती तूफान मिचौंग की वजह से । अभी तक पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है। ऐसे हालातों को देखकर अब तमिल फिल्म स्टार सूर्या और कार्ति मदद के लिए आगे आए हैं।
उन्होंने चेन्नई में राहत कार्यों और लोगों की मदद के लिए अभी 10 लाख डोनेट किए हैं। ये पैसे एक्टर्स के फैन क्लब के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। इसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर यानी X के जरिए दी।
उन्होंने लिखा-'सूर्या और कार्ति ने चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलीफ वर्क के लिए 10 लाख की राशि दान की है।'दोनों भाइयों सूर्या और कार्ति का यह जेस्चर देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले भी कार्ति और सूर्या ने कई बार बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। साल 2018 में दोनों भाइयों ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपए केरल सीएम रिलीफ फंड में जमा करवाए थे। वहीं 2015 में जब भारी बारिश ने की कारण चेन्नई ने आपदा झेली थी उस वक्त भी कार्ति ने 25 लाख डोनेट किए।