सूर्या ने आमिर खान को ‘गजनी’ रीमेक के लिए दिया क्रेडिट, कहा - उन्होंने मुझे उत्तर भारत में पहचान दिलाई

Tuesday, Nov 12, 2024-05:52 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी चर्चा में है और दोनों एक्टर्स के दिलचस्प लुक्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। फिलहाल, सूर्या फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

सूर्या की पसंदीदा हिंदी रीमेक फिल्म

सूर्या को हिंदी दर्शक उनकी हिंदी डब फिल्मों और तमिल हिट्स के हिंदी रीमेक्स के लिए पहचानते हैं। हाल ही में, सूर्या ने बताया कि उनके लिए कौन सी हिंदी रीमेक फिल्म सबसे पसंदीदा है। उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ को अपनी पसंदीदा हिंदी रीमेक बताया।

‘कंगुवा’ फिल्म का प्रमोशन करते हुए सूर्या ने IMDb के एक डिस्कशन में यह बात शेयर की। सूर्या की तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ का हिंदी रीमेक ‘फोर्स’ था, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। उनकी दूसरी तमिल फिल्म ‘सिंघम’ का हिंदी रीमेक भी बना था, जिसमें अजय देवगन थे। इसी तरह, सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का भी हिंदी रीमेक ‘सरफिरा’ के नाम से आया था, जिसमें अक्षय कुमार थे।

PunjabKesari

आमिर खान की तारीफ

सूर्या ने ‘गजनी’ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह आमिर खान की परफॉर्मेंस को बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं आमिर खान सर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आमतौर पर जब किसी फिल्म का रीमेक बनता है, तो ऑरिजिनल फिल्म के एक्टर्स या डायरेक्टर का नाम मीडिया में नहीं लिया जाता। लेकिन आमिर सर ने पहली बार ऐसा किया कि उन्होंने ऑरिजिनल फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर का जिक्र किया।"

सूर्या ने कहा कि आमिर खान के कारण ही उत्तर भारत में लोग उन्हें पहचानने लगे। उन्होनें कहा, "आमिर सर ने हिंदी वर्जन में जो काम किया, वह बहुत प्रभावशाली था। इसके कारण ही उत्तर भारत के लोग, जो तमिल नहीं बोलते थे, मुझे जानने लगे। आमिर सर ने मुझे और मेरी फिल्म को उत्तर भारत के दर्शकों से परिचित कराया। मैं कह सकता हूं कि ‘गजनी’ एक बेहतरीन अनुभव था, जो भाषाओं की सीमा को पार कर गया। इसने मेरे काम को हर जगह पहचान दिलाई।"

‘कंगुवा’ सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्म

PunjabKesari

‘कंगुवा’ सूर्या की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। इस फिल्म में सूर्या दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जबकि बॉबी देओल फिल्म में विलेन के किरदार में हैं। फिल्म के डायरेक्टर शिवा हैं, और यह 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News