सपने देखने वाले लीजेंड जन्मदिन मुबारक हो...सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता
Tuesday, Jan 21, 2025-01:47 PM (IST)
मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं मगर उनकी यादें अभी भी लोगों के दिल में बसी हुई हैं। आज सुशांत सिंह राजपूर की बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में हर कोई एक बार फिर सुशांत की यादों में खो गया है। भाई सुशांत के बर्थडे पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया।
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा- 'स्टार, सपने देखने वाले लीजेंड, जन्मदिन मुबारक हो भाई! आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है। आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे। आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्रेम से भरी आत्मा थे जिस दुनिया की आपने प्रशंसा की उन सपनों को आपने इतनी निडरता से पूरा किया, आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया।'
उन्होंने भाई के लिए आगे लिखा-'आपकी हर मुस्कान, आपके सपने और छोड़े गए विचार हमें याद दिलाते हैं कि आपका सार शाश्वत है। आप सिर्फ एक याद नहीं, एक एनर्जी हैं, एक शक्ति जो प्रेरित करती रहती है।'
श्वेता ने आगे लिखा- 'भाई, आपसे प्यार शब्दों से परे है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। आज, हम आपकी प्रतिभा, जुनून और आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं। आइए बड़े सपने देखना, पूरी तरह से जीना और प्यार फैलाना जारी रखते हुए सुशांत का सम्मान करें। सभी को हैप्पी सुशांत डे।'
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने सुसाइड किया था। सुशांत की बाॅडी उनके फ्लैट के पंखे पर लटकी मिली थी। उनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली है।