व्हाइट गाउन, लंबा घूंघट और हाथों में फूल...कीर्ति सुरेश ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, जीवनसाथी का हाथ थामे दिखी प्यार की खूबसूरत दास्तां

Monday, Feb 17, 2025-04:58 PM (IST)

मुंबई. साउथ ब्यूटी कीर्ति सुरेश को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। वो कभी अपने लुक तो कभी काम को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल 12 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग ट्रेडिशनल रीति रीवाज से शादी रचाई थी। वहीं, इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने क्रिश्चियन वेडिंग की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं, अब हाल ही में कीर्ति सुरेश ने फिर अपनी 'व्हाइट वेडिंग' की कुछ नई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं।

Preview

कीर्ति सुरेश ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग के दौरान एक सुंदर व्हाइट गाउन पहना था। वह इस गाउन में लेक किनारे पोज देती हुई नजर आईं, जहां उनका लुक काफी शानदार लगा। हॉल्टर नेक गाउन के साथ मैचिंग लॉन्ग वेल के साथ उनका लुक काफी एलीगेंट लगा।

Preview

 

इस लुक को उन्होंने हाथों में मेहंदी, स्मोकी आईज और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया। इसके अलावा, उनका हाफ-टाइड हेयरस्टाइल काफी सिंपल और प्यारा लग रहा था।

Preview

इन खूबसूरत तस्वीरों में कीर्ति अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ वॉल फ्लॉवर का गुलदस्ता थामे पोज देती दिखी। वहीं, एक तस्वीर में वह व्हाइट घूंघट से झांकते हुए बेहद प्यारी लगीं।

Preview

एक अन्य तस्वीर में कीर्ति सुरेश स्टेज पर अपने पति एंटनी थाटिल के लिए कुछ बोलती हुई नजर आ रही थीं, जबकि एंटनी व्हाइट सूट में उन्हें आभार व्यक्त करते हुए दिखे। 

Preview


बाकी की कुछ तस्वीरों में कीर्ति और एंटनी एक-दूसरे के साथ कोजी होते हुए दिखाई दे रहे हैं, और एक फोटो में कीर्ति अपनी शादी की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 

Preview


इन खूबसूरत पलो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- "और फिर हमने सनडाउनर में अपने वचन लिए।"

Preview

 

काम की बात करें तो कीर्ति सुरेश को आखिरी बार एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उनके साथ इसमें एक्ट्रेस वामिका गाबी भी नजर आई थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News