पति फहाद अहमद की हार से तिलमिलाई स्वरा भास्कर ने EVM पर उठाए सवाल, यूजर्स बोले-''Awww अंगूर खट्टे हैं''

Saturday, Nov 23, 2024-03:40 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर से करारी हार मिली।अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से उन्हें सना मलिक ने हरा दिया है। फहाद एनसीपी (शरद पवार) से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे। वहीं अब फहाद की इस हार से स्वरा भास्कर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

PunjabKesari

पति की हार से तिलमिलाई स्वरा ने EVM मशीन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा- ''पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे ?''

PunjabKesari


इसके बाद स्वरा ने इसी पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा- ''अणुशक्ति नगर विधानसभा में लगातार बढ़त के बाद फहाद अहमद अचानक 99% बैटरी चार्जर ईवीएम खुल जाती है और समर्थित एनसीपी-अजित पवार का उम्मीदवार बढ़त बना लेता है।''

PunjabKesari


स्वरा नेआगे सवाल उठाया-'पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में  99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है?  99% चार्ज वाली सभी बैटरी आखिर बीजेपी और उसके सहयोगियों के पक्ष में वोट क्यों दिखाती हैं।'

PunjabKesari

स्वरा भास्कर के पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- ''Awww इसी पल का इंतजार था, EVM पर दोष और RR शुरू! अंगूर खट्टे हैं!!'' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ''हारने पर EVM-EVM का रोना लेकर बैठना...'' वहीं कुछ यूजर्स ने सिर्फ हंसने वाली इमोजी का इस्तेमाल किया है।

सिर्फ स्वरा भास्कर ही नहीं उनके पति ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उनके एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि जिन ईवीएम से चुनाव कराया गया उनकी बैटरी 99% कैसे हो सकती है। वो बस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे ये भी कहा कि जैसे ही 99 प्रतिशत चार्जिंग वाली ईवीएम खुल रही थीं, उनकी अपोनेंट सना मलिक उनसे आगे हो जाती हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News