होली पर बेटी संग रंग में रंगी दिखीं स्वरा, पर रंगहीन दिखे पति फहाद, लोगों ने उठाए सवाल तो एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Sunday, Mar 16, 2025-02:56 PM (IST)

मुंबई. 14 मार्च को देश भर में धूमधाम से होली मनाई गई। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने करीबियों संग खूब होली खेली, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी जो होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की, उस पर की लोगों ने उंगली उठा दी, जिस पर अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद की है।
1 स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जो होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की थी, उसमें एक्ट्रेस और उनकी बेटी राबिया रंगों में रंगी दिखीं, जबकि उनके पति फहाद अहमद रंगहीन दिखे थे। फहाद रोजा में थे, इसी वजह से उन्होंने होली नहीं खेली, लेकिन कई यूजर्स ने तुरंत इस पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि फहाद ने होली क्यों नहीं खेली?
वहीं, स्वरा भास्कर भी कहा चुप रहने वाली थीं, उन्होंने ट्रोल्स की इन टिप्पणियों पर चुप रहने की बजाय तीखा जवाब दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "हैप्पी होली याओ! एक छोटी सी बात याद दिला दूं: लोगों को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किए बिना भी हमारे त्योहार मनाना और खुशियां बांटना संभव है।" इस पोस्ट के जरिए स्वरा ने यह साफ कर दिया कि हर किसी का त्योहार मनाने का तरीका अलग हो सकता है, और किसी को मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।
स्वरा और फहाद की शादी
बता दें, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने फरवरी 2023 में कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद, उसी साल उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम राबिया है।