भारती सिंह बनेंगी ''तारक मेहता...'' की दयाबेन ! असित मोदी बोले- जेठालाल पंजाबी होता तो...
Thursday, Jul 24, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को हाल ही में 17 हुए। शो का हर किरदार लोगों के दिल में अलग जगह बना चुका है। टीआरपी लिस्ट में भी ये शो इन दिनों टॉप पर है। वहीं शो में फैंस को दयाबेन की कमी हर पल खटकती हैं। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि शो में जल्द उनकी एंट्री हो। वहीं अब लगता है कि शो में जल्द नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है। दरअसल, असित कुमार मोदी एक इंवेट में पहुंचे थे जहां उन्होंने कॉमेडियन भारती सिंह को दयाबेन कहकर बुलाया जिससे नेटिजन्स एक्साइटेड हो गए।
उनके वायरल हो रहे एक क्लिप में भारती सिंह ने असित मोदी को 'भाई' कहकर बुलाया और उनसे दौड़कर गले मिलीं। TMKOC का गाना गाने से पहले दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हैं और असित मोदी हंसने लगते हैं। इसके बाद वे पपाराजी के लिए पोज देते हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में असित मोदी भारती सिंह को दयाबेन कहकर चिढ़ाते हैं। वे कहते हैं- 'अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती।' उनकी बातचीत का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाने के तुरंत बाद, नेटिजन्स ने इस पर रिएक्ट किया और भारती सिंह को दयाबेन के रूप में देखने के लिए अपनी इच्छा भी बताई।
गौरतलब है कि दिशा वकानी TMKOC में दयाबेन का किरदार निभाती थीं। वह 2018 में मैटरनिटी लीव पर चली गईं और तब से वापस नहीं लौटी हैं। शो के निर्माता, असित कुमार मोदी, अक्सर इस बात की पुष्टि करते रहे हैं कि नई दयाबेन की तलाश जारी है।
कुछ महीने पहले ही असित मोदी ने पुष्टि की थी कि दिशा वकानी फेमस सिटकॉम में वापस नहीं आएंगी। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता ने कहा- 'अब उनके लिए शो में वापसी करना मुश्किल है। महिलाओं के लिए, शादी के बाद जीवन बदल जाता है। छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वाकई थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं। मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएंगी। अगर वह आती हैं, तो यह अच्छी बात होगी। अगर किसी कारण से वह नहीं आती हैं तो मुझे शो के लिए एक और दयाबेन लानी होगी।'