''तारे जमीन पर'' में बच्चे ईशान का किरदार निभाने वाले Darsheel Safary अब हो गए हैं हैंडसम बॉय
Thursday, Feb 16, 2023-12:39 PM (IST)

नई दिल्ली। साल 2007 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) ने दर्शकों का दिल छू लिया था। आम फिल्मों से हटकर बनी इस फिल्म का विषय बेहद अगल था। फिल्म 'डिस्लेक्सिया नामक बीमारी' (Dyslexia) पर आधारित थी, जिसे आमतौर पर लोग इग्नोर करते हैं।
दर्शील सफारी अब हो गए हैं हैंडसम चॉकलेटी बॉय
वहीं फिल्म में नन्हे से बच्चे ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने अपने बेहतरीन अभिनय से खूब वाहवाही लूटी थी। वहीं आमिर खान के साथ काम कर चुका नन्हा सा यह बच्चा पूरी तरह से बदल चुका है। जी हां, दर्शील सफारी अब 25 साल के हैंडसम चॉकलेटी बॉय हो चुके हैं। अगर आप दर्शील की लेटेस्ट तस्वीरें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
हाल ही में दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही छोटे ईशान हैं, जिसे फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या थी। इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। सभी उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।