'अभी भी जिंदा...' समय रैना का कमबैक,अनाउंस की इंडिया टूर की डेट्स,1 घंटे में बिक गए 40,000 टिकट
Friday, Aug 01, 2025-03:07 PM (IST)

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड की वजह से देश में भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।उन्हें ना सिर्फ कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे, बल्कि अपने टूर को भी कैंसिल करना पड़ा था। लेकिन अब वह एक बार फिर कमबैक करने जा रहे हैं।
जी हां, विवाद के कई महीनों बाद वो 'समय रैना इज अलाइव एंड अनफिल्टर्ड' नाम के नए स्टैंड-अप टूर के साथ भारत में लाइव स्टेज पर वापसी कर रहे हैं। बुधवार को समय रैना नेभारत में अपने नए टूर का ऐलान कर दिया है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद ये उनका भारत में पहला टूर होगा। ये टूर 15 अगस्त सो बेंगलुरु से शुरू होगा।
15-16-17 अगस्त- बेंगलुरु
23 और 24 अगस्त- हैदराबाद
30 अगस्त- मुंबई
6 और 7 सितंबर- कोलकाता
19 और 20 सितंबर- चेन्नई
26-27-28 सितंबर- पुणे
3-4-5 अक्टूबर- दिल्ली
बताया जा रहा है कि समय के टूर की टिकट की बिक्री जैसे ही शुरू हुई उसके एक घंटे के अंदर ही 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक गए। समय ने सोशल मीडिया पर इसका जश्न भी मनाया और लिखा- 'ये प्यार अविश्वसनीय है। हमने इस टूर के लिए एक घंटे में 40,000 टिकट बेच दिए हैं। ये एक रिकॉर्ड है। इस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हम वादा करते हैं कि दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।'
गौरतलब है कि एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा मेहमान बनकर आए थे। रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछा था, जिसके बाद बवाल मच गया था।